भंडारकर ने देहरादून यात्रा के अनुभव साझा किए

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 मई 2018, 5:24 PM (IST)

मुंबई। फिल्मकार मधुर भंडारकर ने अपनी देहरादून यात्रा पर उत्तरखंड के मुख्यमंत्री मधुर भंडारकर से मुलाकात की। इसके साथ ही वह कुछ छात्रों से मिले और एक सिंगल स्क्रीन थियेटर का भी दौरा किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के दौरान भंडारकर ने उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने की संभावना पर चर्चा की। वह सेंट जोसफ अकादमी के छात्रों से भी मिले।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सिंगर स्क्रीन थियेटर का दौरा करने के बारे में भंडारकर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘देहरादून के सिंगल स्क्रीन थियेटर प्रभात टॉकीज का दौरा किया, जो देहरादून का सबसे पुराना थियेटर है। यह 1947 से खड़ा है। इसके मालिक दीपक नागलिया से मिलिए जो एक भावुक प्रदर्शक और फिल्मों को प्यार करने वाले हैं। यह जानकर दुख हुआ कि यह थियेटर बंद होने की कगार पर है।’’

ये भी पढ़ें - इन बॉलीवुड Beauties का राज है Yoga, क्योंकि जो फिट है वही हिट है