स्पेनिश टेनिस स्टार गार्बिने मुगुरुजा पर उस समय था काफी दबाव

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 मई 2018, 1:06 PM (IST)

पेरिस। स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा का कहना है कि फ्रेंच ओपन की मौैजूदा विजेता न होना उनके लिए अच्छी बात है क्योंकि वे इससे ज्यादा दबाव महसूस नहीं कर रही हैं। वर्ष का दूसरा ग्रैंडस्लैम रविवार (27 मई) से शुरू हो रहा है। मुगुरुजा ने साल 2016 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन वे 2017 में इसे बचा नहीं पाई थीं। मुगुरुजा और 2009 की फ्रेंच ओपन विजेता रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा पहले दौर में आमने-सामने होंगी।

टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुगुरुजा ने कहा, यह साल पिछले साल से काफी अलग है। मैं पिछले साल अपना खिताब बचाने उतरी थी। मुझ पर उस समय काफी दबाव था। इस साल मैंने अपनी मानसिकता में भी काफी बदलाव किया। मुझे लगता है कि मैं इस साल काफी आरामदायक स्थिति में हूं।

मुगुरुजा का कहना है कि 2018 में क्ले कोर्ट पर खेले गए कई टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने से उनके प्रदर्शन पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। वे मानती हैं कि उनके पास टूर्नामेंट जीतने का मौका है। इस टूर्नामेंट से अमेरिका की सेरेना विलियम्स भी वापसी कर रही हैं। उनके बारे में मुगुरुजा ने कहा, यहां उनको देखना अच्छी बात है क्योंकि वे शानदार प्रतिद्वंद्वी हैं। उनके पास प्रतिभा और आत्मविश्वास है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पहले दौर में प्लिस्कोवा से भिड़ेंगी सेरेना

पेरिस।
अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का सामना फ्रेंच ओपन के पहले दौर में चेक गणराज्य की क्रिस्टीना प्लिस्कोवा से होगा। 36 वर्षीया खिलाड़ी सेरेना का यह इस साल का पहला ग्रैंडस्लैम है। अपनी बेटी के जन्म के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी कर रहीं सेरेना को खराब फॉर्म से जूझना पड़ रहा है। इस कारण उन्हें फ्रेंच ओपन में कोई भी सीड नहीं मिली है। अपने करियर में 23 ग्रैंडस्लैम जीत चुकीं सेरेना चौथा फ्रेंच ओपन जीतने के मकसद से 27 मई को टेनिस कोर्ट पर कदम रखेंगी।

पुरुष वर्ग की बात की जाए, तो रोलां गैरों के दिग्गज माने जाने वाले वल्र्ड नम्बर-1 राफेल नडाल का सामना पहले दौर में यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव से होगा। राफेल कुल 10 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुके हैं। उन्हें इस क्ले कोर्ट का महारथी माना जाता है। ऐसे में उनको हरा पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल है।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....