ट्रक के मालिक ने ही भाई व ड्राइवर के साथ मिलकर रची थी लूट की बड़ी साजिश, पकड़े गए

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 26 मई 2018, 10:33 PM (IST)

भरतपुर। नगर थाना पुलिस ने लोहे के सरियों से भरे ट्रक के लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए ट्रक मालिक व चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह साजिश ट्रक मालिक व चालक ने रची थी।

जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टांक ने बताया कि आसिब खां पुत्र सहाब खां मेव निवासी अलावड़ा थाना रामगढ़ जिला अलवर ने रिपोर्ट दी कि उसका ड्राइवर इसराइल पुत्र घुघगन जाति मेव निवासी नगला बथुआ थाना कठूमर जिला अलवर उसके ट्रक को लेकर डीग से नगर की तरफ आ रहा था। ट्रक श्री बालाजी ट्रेडर्स अलबनन्दा फैक्ट्री दुर्गापुर कोलकाता से 29 टन सरिया भरकर 7 मई को निकला था। यह सरिया गुरुग्राम में खाली होना था। 14 मई की रात करीब 1 बजे पान्होरी टोल पर टैक्स कटवाकर गांव रविदासपुरा के पास पहुंचा। वहां चालक गाड़ी का टायर देखने रुका तो कुछ बदमाश एक बोलेरो गाड़ी से आए और ड्राइवर को गाड़ी में पटक कर ले गए। बाद में गांव दुन्दावल व गंगावक के रास्ते में हाथ-पैर बांधकर पटक गए और सरियों से भरा ट्रक छीन ले गए। ड्राइवर की पत्नी बीमार होने से वह अपने गांव नगला बथुआ पत्नी से मिलने आ रहा था। सुबह गांव के लोगों को ड्राइवर अचेत अवस्था में बंधा मिला था। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि लूट की घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग सुरेन्द्रसिंह कविया के निर्देशन व उप अधीक्षक वृत्त डीग अनिल कुमार मीणा के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम में थानाधिकारी नगर देवीसहाय मीणा सहित नगर के सहायक उपनिरीक्षक गोविन्दप्रसाद एवं कांस्टेबल शामिल थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलिस को ड्राइवर द्वारा कही गई बातों पर संदेह हुआ तो गहनता से जानकारी की गई। बाद में गाड़ी के ड्राइवर इसराइल व मालिक आसिफ व मालिक के भाई इलियास से पूछताछ की गई। पूछताछ में साजिश का खुलासा होने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लूट की एफआईआर दर्ज कराकर ट्रक में भरे करीब 29 टन सरिया को बेच कर माल का गबन कर पैसा कमाना और गाड़ी को कटवाकर फाइनेन्स कम्पनी से क्लेम उठाना चाहते थे।


ये भी पढ़ें - ब्लैकमेलिंग गिरोह में फिल्म और टीवी की कई महिला कलाकार भी शामिल