कार्तिक की नजर में यह हुई गलती, राशिद-शाकिब की प्रतिक्रिया भी पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 26 मई 2018, 2:25 PM (IST)

कोलकाता। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल-11 में सफर खत्म हो गया है। नए कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुवाई में खेल रही कोलकाता को शुक्रवार को क्वालीफायर 2 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 रन से हरा बाहर का रास्ता दिखा दिया। कोलकाता ग्रुप स्तर पर आठ टीमों के बीच 14 मैच में 16 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही थी।

हार से आहत कार्तिक ने कहा कि हमने अच्छा टूर्नामेंट खेला और हार पचाना मुश्किल है। हारने वाली टीम का सदस्य होना अच्छा नहीं लगता। 10 ओवर तक मैच हमारी पकड़ में था, कुछ खराब शॉट हमारे लिए भारी पड़े। मुझे और रोबिन उथप्पा को अंत तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। क्रिस लिन अच्छे थे। मुझे आखिरी तक खेलना था और यही मेरी गलती रही।

हरफनमौला खेल (नाबाद 34 रन, 3 विकेट, 2 कैच) के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए सनराइजर्स के अफगानी लेग स्पिनर राशिद ने इस अवार्ड को अपने क्षेत्र के उन लोगों को समर्पित किया जिन्होंने कुछ दिनों पहले जान गंवा दी थी। राशिद ने कहा कि मैं खेल के हर क्षेत्र में 100 फीसदी देना चाहता था। मेरा फोकस अपनी क्षमताओं पर भरोसा करने पर था।

मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं क्योंकि आखिर में इसकी जरूरत थी। मैंने अपना करियर बल्लेबाज के रूप में शुरू किया था। मैं सीधे बल्ले से खेल गेंद को उसकी लेंथ के हिसाब से खेल रहा था। फील्डिंग ऐसा क्षेत्र है, जहां कोई बहाना नहीं चलता। यह पिछले साल सही नहीं रही थी। मैंने अपनी फील्डिंग पर काफी काम किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सनराइजर्स के हरफनमौला बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने कहा कि मैं तीसरी बार आईपीएल फाइनल खेलूंगा। मुझे सभी मैच खिलाने के लिए फ्रेंचाइजी का धन्यवाद। हालांकि हम सभी मैचों में अच्छा नहीं खेल पाए, लेकिन ओवरऑल सनराइजर्स के लिए अच्छा टूर्नामेंट। हमें पता है कि टी20 में अंतिम 2 या 3 ओवर में पासा पलट सकता है।

हमने चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच की भूल से सीख ली। आज कार्लोस ब्रेथवेट जरूर खुश होंगे क्योंकि वे चेन्नई से मिली हार के लिए खुद को दोषी मान रहे थे। उन्होंने शानदार वापसी की। चेन्नई बेहतरीन टीम है और फाइनल जोरदार रहेगा। बीच के ओवरों में मैंने और राशिद ने शिकंजा कस दिया था और यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....