देश की जनता पीएम मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है : शाह

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 26 मई 2018, 2:05 PM (IST)

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार के 4 साल पूरा होने के मौके पर शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला। शाह ने कहा कि विपक्ष मोदी को हटाना चाहता है इसलिए वह झूठ को जोर से और सार्वजनिक तौर पर बोलने की सियासत कर रहा है जबकि बीजेपी और पीएम मोदी का एजेंडा गरीबी और भ्रष्टाचार को हटाने का है।


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को ताक पर रखने वाले लोग हमसे कह रहे हैं कि आज डर का माहौल है। बीजेपी प्रेजिडेंट ने कहा कि जनता सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है और हमें उम्मीद है कि 2019 में भी मोदी सरकार को एक और मौका देगी।


देश की 65 प्रतिशत जनता की सेवा कर रहा एनडीए शासन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने कहा कि अच्छे काम का ही नतीजा है कि आज 20 राज्यों में एनडीए का शासन है और हम देश की 65 प्रतिशत जनता की सेवा कर रहे हैं। कई राज्यों के स्थानीय निकाय के चुनावों में भी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। सरकार की योजनाएं गिनाते हुए शाह ने कहा कि 19 हजार गांव बिजली से छूट गए थे, अब देश के हर गांव में बिजली पहुंच गई है।


हम 2022 तक हर व्यक्ति को घर देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। गरीबों को सिलेंडर दिया गया है। डेढ़ करोड़ लोगों ने प्रधानमंत्री के कहने पर गैस सब्सिडी छोड़ दी है।


पॉलिसी पैरालिसिस से मुक्त हुआ देश
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को सर्वाधिक परिश्रम करने वाला प्रधानमंत्री दिया है, जो 15-16 घंटे काम करता है। 2014 के बाद देश की राजनीति में भी बड़ा बदलाव आया है। मोदी सरकार ने परिवारवाद, तुष्टीकरण और जातिवाद को खत्म कर पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस की नीति को आगे बढ़ाया है। पॉलिसी पैरालिसिस से मुक्त कर सबका साथ-सबका विकास पर जोर दिया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे