IPL-11 : विलियमसन ने इसलिए लिया राशिद और साहा का नाम

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 26 मई 2018, 1:56 PM (IST)

कोलकाता। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को खेल के हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के फाइनल में जगह बना ली। सनराइजर्स ने ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर 2 मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 रन से मात दी। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी कर सात विकेट पर 174 रन बनाए।

इसके जवाब में कोलकाता की टीम नौ विकेट पर 160 रन तक ही पहुंच पाई। जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में सनराइजर्स के कप्तान न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने कहा कि हमारा प्रयास काफी सराहनीय रहा, खेल में उतार-चढ़ाव आया। मैच दूसरी ओर भी जा सकता था, लेकिन मुश्किल क्षणों में यह हमारे पक्ष में गया। जिस तरह से समापन हुआ उसका श्रेय खिलाडिय़ों को जाता है।

कोलकाता की पारी के शुरू में मैच हमारे हाथ से फिसल रहा था, लेकिन हमने अच्छे तरीके से वापसी करते हुए विकेट झटके। राशिद लाजवाब रहे,लेकिन उन्हें एक दिन बाद एक और मैच के लिए तैयार रहना है। हम उन्हें बचाकर रखेंगे। अद्भुत, यह मैच जीतना आवश्यक था और फाइनल में जाकर काफी अच्छा लग रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

टीम के रूप में हम आखिरी गेंद तक संघर्ष किया। राशिद इसका परफेक्ट उदाहरण हैं। उनके पास विशेष प्रतिभा है, लेकिन टीम एफर्ट बहुत जरूरी होता है। हमारे कई खिलाड़ी अच्छा खेले और हम ऐसा ही रवैया देखना चाहते हैं। खास बात ये है कि हमने अपने टीम बैलेंस में बदलाव नहीं किया। रिद्धिमान साहा चोटिल थे, लेकिन उन्होंने वापसी की। साहा का अनुभव होना बड़ी बात है। इस मुकाम तक पहुंचने में हर किसी का योगदान है, चाहे वह मैदान के अंदर हो या बाहर।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....