आईपीएल-11 : फाइनल खेलने के लिए कोलकाता को बनाने होंगे 175 रन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 25 मई 2018, 9:56 PM (IST)

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को राशिद खान ने अंत में 10 गेंदों में तेजी से नाबाद 34 रन बटोर कर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 174 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की स्पिन तिगड़ी पीयूष चावला, कुलदीप यादव और सुनील नरेन ने रनों पर अंकुश लगाया था और मिलकर चार विकेट लेते हुए एक समय में हैदराबाद के 150 रनों तक पहुंचने को मुश्किल कर दिया था, लेकिन अंत में राशिद ने चार छक्के और दो चौकों की मदद से अपनी टीम को मजबूत स्कोर प्रदान किया।

राशिद ने 10वां ओवर लेकर आए एक विकेट लेने वाले शिवम मावी पर दो छक्कों की मदद से 12 रन लिए और फिर आखिरी ओवर में युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर दो छक्के और एक चौके मारकर कुल 24 रन बटोरे। भुवनेश्वर ने भी इस आखिरी ओवर की पहली गेंद पर एक चौका मारा।

शिखर धवन (34) और रिद्धिमान साहा (35) की जोड़ी ने कोलकाता के अच्छी शुरुआत के सपने को पूरा नहीं होने दिया और दोनों स्कोर बोर्ड चलाते रहे। हालांकि यह दोनों थोड़ी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन स्कोरबोर्ड को चालू रखने में कामयाब रहे। दोनों ने मिलकर सात ओवरों में 56 रन जोड़े। यहां से स्पिन तिगड़ी ने अपना कमाल दिखाया। अगले ओवर की पहली गेंद पर धवन, कुलदीप (चार ओवर, 29 रन, दो विकेट) की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। पूरे सीजन में हैदराबाद के लिए रन बनाने वाले कप्तान केन विलियमसन इस मैच में सिर्फ तीन रन ही बना पाए और 60 के कुल स्कोर पर कुलदीप की गुगली उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के दस्तानों में पहुंच गई।

साहा दूसरे छोर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन चावला (तीन ओवर 22 रन, एक विकेट) की गेंद पर वो बीट हुए और कार्तिक ने उन्हें स्टम्प कर दिया। वह 84 के कुल स्कोर पर आउट हुए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शकिब से उम्मीदें थी और वह अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश तरीके से रन आउट हो गए। टीम का स्कोर 113 था और 16वां ओवर लेकर आए कुलदीप की गेंद पर दीपक हुड्डा ने सीधा शॉट खेला। गेंद कुलदीप के हाथों से टकरा पर विकेट पर जा लगी और इस समय शाकिब क्रीज से बाहर थे। अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।

नरेन (चार ओवर, 24 रन एक विकेट) को पहली सफलता दीपक के रूप में 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिली। कार्लोस ब्रैथवेट भी चार गेंदों में आठ रन बनाकर रन आउट हो गए। अंत में राशिद ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया।
प्लेइंग इलेवन:

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, शुभमान गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्ण, शिवम मावी।

सनराइजर्स हैदराबाद:
शिखर धवन, केन विलियमसन, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, ऋद्धिमान साहा, कार्लोस ब्रेथवेट, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, के. खलील अहमद।

-आईएएनएस


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...