राजस्थान पुलिस में 13,142 पदों पर भर्तियां, करें आवेदन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 25 मई 2018, 7:53 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के तेरह हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। राजस्थान सरकार की और से इसका विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। राजस्थान पुलिस विभाग में 13 हजार 142 पदों पर निकाली भर्ती के लिए शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

राजस्थान पुलिस महानिदेश कार्यालय से जारी इस विज्ञप्ति में 25 मई से ही ऑनलाइन आवेदन पत्र आंमत्रित किए गए हैं। बता दे कि, ऑन लाइन भर्ती से चोट खाकर इस बार अब ऑफ लाइन भर्ती की जा रही है, और बड़ी बात यह है कि एक साथ एक बार में ही सभी पदों के लिए परीक्षा कराने की प्लानिंग की जा रही है।

जुलाई में होगी परीक्षा...

विज्ञप्ति के अनुसार कांस्टेबल सामान्य, ऑपरेटर, चालक, घुड़सवार और श्वान दल के लिए मांगे गए आवेदन के बाद विभाग एक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा का आयोजन जुलाई में होने की संभावना जताई गई है।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

http://police.rajasthan.gov.in/PoliceUser/UploadUtility/RecruitmentFiles/Recruitment25052018175448.pdf


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे