छत्तीसगढ़ पुलिस में निकली 215 पदों पर भर्तियां

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 25 मई 2018, 3:46 PM (IST)

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कांस्टेबल (टेलीकॉम), ड्राइवर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पडे 215 पदों पर भर्ती के लिए के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 जून 2018 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम व पदों की संख्या।

1. कांस्टेबल (टेलीकॉम) : 212 कुल पद।
2. कांस्टेबल (एमटी) : 02 कुल पद।
3. डाटा एंट्री ऑपरेटर : 01 कुल पद।
पदों की संख्या : 215 कुल पद।

शैक्षिणक योग्यता :
कांस्टेबल (टेलीकॉम) के लिए उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ संस्थान से (फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री) 12 वीं पास होना आवश्यक है।

कांस्टेबल (एमटी) के लिए :
10 वीं /12 वीं पास होना आवश्यक है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए :
उम्मीवार को 12वीं / डिप्लोमा / स्नातक 8000 की डिप्रेसन प्रति घंटे के साथ हिंदी / अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड होना आवश्क हैं।

आयु सीमा :
अभ्यर्थी की आयु 01/01/2018 को अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है। (एससी / एसटी / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 05 साल, महिला उम्मीदवारों के लिए 10 साल तक आयु में छूट दी गई हैं।)

आवेदन शुल्क :
सामान्य श्रेणी और ओबीसी श्रेणी उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 100 रुपए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकते हैं।

आवेदन कैसे करें :
उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कांस्टेबल और डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए नोटिफिकेशन लिंक

http://www.cgpolice.gov.in/public/uploads/1526374471.pdf

कांस्टेबल दूरसंचार के लिए नोटिफिकेशन लिंक
http://www.cgpolice.gov.in/public/uploads/1526374561.pdf

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे