इग्नू ने आदिवासी अध्ययन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम किए शुरू

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 24 मई 2018, 6:33 PM (IST)

जयपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने आदिवासी अध्ययन में प्रमाण-पत्र, प्राथमिक उपचार में प्रमाण-पत्र व ईवेंट मेनेजमेंन्ट में डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारंभ किए हैं। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राममूर्ति मीना ने बताया कि आदिवासी अध्ययन प्रमाण-पत्र का उद्देश्य आदिवासी क्षेत्रों के विकास के मुद्दों और क्षेत्रों के अध्ययन करने के लिए शिक्षित करना है।

इस कार्यक्रम के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं या इग्नू बीपीपी कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसकी अवधि छ: माह व अधिकतम एक वर्ष निर्धारित की गई है। पाठ्यक्रम शुल्क एक हजार रुपए है। प्राथमिक उपचार के लिए भी इग्नू ने विशेष कार्यक्रम शुरू किया है।

इसके अंतर्गत प्राथमिक उपचार के क्षेत्र में लोगों की कुशलता व ज्ञान को बढ़ाना, प्राथमिक उपचार की जानकारी व स्थिति को पहचानना तथा लोगों को विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओं की स्थितियों में प्राथमिक उपचार देना है। इस कार्यक्रम की अवधि छ: माह है, जिसे दो वर्ष में पूरा किया जा सकता है। इसका कुल शुल्क 3500 रुपए है।

इसी प्रकार इग्नू द्वारा डिप्लोमा इन ईवेंट मेंनेजमेंट प्रारंभ किया है जिसमें विभिन्न प्रकार के उद्योगों, कम्पनियों, चैरिटीग्रुप्स, सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में ईवेंट मेनेजमेंट की जानकारी प्राप्त करने तथा अनेक प्रकार के फेस्टिवल, मेलों आदि में ईवेंट मेनेजमेंट को सीखाना प्रमुख रखा गया है। यह पाठ्यक्रम एक वर्ष का है, जिसे चार वर्ष में पूरा किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं है और इसका शुल्क 8000 रुपए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे