एबी के संन्यास पर ये है सचिन, सहवाग...सहित अन्य सितारों की प्रतिक्रिया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 24 मई 2018, 11:41 AM (IST)

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाजों में शुमार एबी डिविलियर्स ने बुधवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में उनकी धाक थी। एबी हाल ही आईपीएल-11 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते नजर आए थे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गजों ने एबी के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है। सचिन ने ट्वीट किया कि मैदान पर क्रिकेट की तरह आपको मैदान के बाहर भी 360 डिग्री सफलता मिले।

निश्चित रूप से आपकी कमी खलेगी। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा कि दुनिया के सबसे पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर डिविलियर्स को शानदार करियर के लिए बधाई। आपके बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खालीपन पैदा हो जाएगा, लेकिन दुनियाभर के प्रशंसकों में आप लोकप्रिय बने रहेंगे। हरभजन सिंह ने कहा कि दुनिया के बेहतरीन और विविधतापूर्ण शॉट खेलने वाले बल्लेबाज ने संन्यास ले लिया।

वे अभी तक शानदार खेले और विश्व जगत को निश्चित रूप से मैदान पर उनकी कमी खलेगी। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि डिविलियर्स को शानदार क्रिकेट करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई। आपने अपनी काबिलियत, उपस्थिति और तौर-तरीकों से खेल को समृद्ध किया है और आप उदीयमान क्रिकेटरों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहोगे। आपको संन्यास के बाद की खुशहाल जिंदगी के लिए शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, हम भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देना चाहेंगे। पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने कहा, चैंपियन बल्लेबाज। मैंने आपकी बल्लेबाजी का बड़ा लुत्फ उठाया है, विशेषकर तेज गेंदबाजों पर आपके स्वीप शॉट का। हमेशा आपकी अपार प्रतिभा का सम्मान किया है। महान खिलाड़ी।

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने कहा कि एबी के फैसले को सुनकर बहुत हैरान हूं लेकिन यही जिंदगी है और उसे लगता है कि आगे बढऩे का समय आ गया है। आपके मैच विजेता प्रदर्शन, शानदार कप्तानी और सबसे ज्यादा आपके विन्रम स्वभाव के लिए शुक्रिया महान खिलाड़ी।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा कि शानदार खिलाडिय़ों में से एक। एबी आपको शुभकामनाएं, गजब के खिलाड़ी लेकिन इससे ऊपर शानदार व्यक्ति। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा, मैंने जिन्हें खेलते देखा है, उनमें एबी शीर्ष तीन में शामिल है।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....