किसान का एक किलो चांदी के आभूषणों से भरा बैग उड़ाया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 मई 2018, 8:08 PM (IST)

बूंदी। बूंदी के चौमुखा बाजार स्थित सराफा मार्केट में एक युवक पुराने आभूषण बेचने आए किसान का 1 किलो चांदी के आभूषणों से भरा बैग छीन ले गया। 14 वर्षीय आरोपी युवक मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां किसान द्वारा बताई दुकानों पर जाकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से युवक की पहचान करने का प्रयास किया।

जिले के फजलपुर निवासी किसान रामलाल गुर्जर ने बताया कि वह अपने मित्र सत्यनारायण के साथ 1 किलो वजन के पाइजे व कणकती को बेचने चौमुखा बाजार स्थित बिलियाजी की दुकान आया था। वहां उसने आभूषणों का वजन कराया, लेकिन सौदा नहीं बैठने पर आभूषण बैग में रखकर मोटरसाइकिल के बैग में रख दिए। इसके बाद वह चौगान दरवाजे के पास स्थित नुवालजी की दुकान के पास पहुंचा। वहां मोटरसाइकिल खड़ी करने के दौरान एक 14 वर्षीय काले कपड़े पहने हुए युवक आया और आभूषणों का बैग लेकर भाग गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पीड़ित ने इसकी सूचना लोगों को दी, लेकिन तब तक युवक फरार होगया। कोतवाली पुलिस ने दुकानदारों से युवक के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने किसान की रिपोर्ट पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज तलाश शुरू कर दी है।


ये भी पढ़ें - ब्लैकमेलिंग गिरोह में फिल्म और टीवी की कई महिला कलाकार भी शामिल