राजस्थान: रुपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन का आरोप, जांच शुरू

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 मई 2018, 08:39 AM (IST)

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में खाजूवाला बॉर्डर एरिया में रुपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर तीनों आरोपियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। खाजूवाला में चक 10 बीडी निवासी काकूसिंह ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को सुबह तीन व्यक्ति उसके पास आए और 50,000 रुपए का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास किया। ये तीनों व्यक्ति रामेश्वर और प्रतापसिंह उर्फ दर्शनसिंह की ढाणी भी गए थे और उन्हें भी प्रलोभन दिया था।

खाजूवाला पुलिस थाने के एसएचओ विक्रमसिंह चारण ने बताया कि श्रीगंगानगर में विजयनगर तहसील के 26 जीबी हरिपुरा निवासी सहीराम नायक, चूरू में तारानगर तहसील के इनदासी निवासी काशीराम मेघवाल और खाजूवाला में तावनियां कॉलोनी के वार्ड नंबर पांच निवासी विजेन्द्रसिंह मजबीसिख को फिलहाल शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले की छानबीन की जा रही है। धर्म परिवर्तन का आरोप सही पाया गया तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे