स्थायीकरण की मांग को लेकर नरेगाकर्मियों ने कलेक्ट्रट के बाहर दिया धरना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 मई 2018, 10:39 PM (IST)

बूंदी। स्थायीकरण की मांग को लेकर महात्मा गांधी नरेगा कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होने से मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी को लेकर संकट खड़ा हो गया है। कई श्रमिकों का पैसा अटका पड़ा है और नरेगा कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहने लगा है। सरकार की ओर से मांगें नहीं माने मानी जाने से अभी तक सुलह की राह नजर नहीं आ रही है, जबकि मनरेगा कर्मी 23 दिन से हड़ताल पर हैं।
पंचायतीराज कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 एवं पंचायतीराज अधीनस्थ भर्ती के तहत स्थायी नियुक्ति नहीं देने और संविदा कर्मी के पक्ष में हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को सरकार की ओर से नहीं मानने को लेकर नरेगा कार्मिक हड़ताल पर हैं। इनमें राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत स्थाई नहीं करने से सरकार के प्रति रोष है। नरेगा कर्मियों ने सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए धरना स्थल पर सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ भी किया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे