अजब-गजब : थाईलैंड के सिसाकेट प्रांत में बना हैं ये मंदिर बीयर की हजारों बोतलें से...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 मई 2018, 6:18 PM (IST)

मुंबई। बौद्ध धर्म दुनिया के प्राचीनतम धर्मों में से एक है जिसे पूरी दुनिया में काफी महत्व और सम्मान दिया जाता है। यहाँ पर पूजा करने वालों को भिक्षुक के नाम से जाना जाता है जो काफी कठिन तरीके से अपना जीवन यापन करते है।

मगर जब किसी बौद्ध मंदिर में ढेर सारी शराब की बोतलें पायी जाएंगी तो आप क्या कहेंगे। कुछ ऐसा ही हुआ है थाईलैंड के सिसाकेट प्रांत में, जहां बीयर की हजारों बोतलें मंदिर में है। इस मंदिर को बौद्ध भिक्षुओं ने बनवाया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस मंदिर को वाट प महा चेदि खेव नाम से जाना जाता है, आपको बता दें कि इस मंदिर को बनाने में करीब 10 लाख बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। यहां की दीवारों पर बोतलों से सुंदर कलाकृतियां बनाई गई हैं जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं।

ये भी पढ़ें - इस होटल से बाहर निकलते ही हो जाता है जोडों का तलाक!

अलग-अलग रंगों की बोतलों से बना यह मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जब भी कोई थाईलैंड घूमने के लिए आता है तो इस मंदिर में जाना नहीं भूलता है।

ये भी पढ़ें - इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .

ये भी पढ़ें - देश में ऎसी नदी जो मुफ्त बांटती है सोना

ये भी पढ़ें - कैसे बनते हैं आसाराम और राधे मां जैसे ढोंगी भगवान