पशुओं में टीकाकरण की सूची ही फर्जी है, ऐसा नहीं चलेगा : किरण माहेश्वरी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 मई 2018, 8:07 PM (IST)

राजसमंद। जिले के भाटोली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पशुओं के टीकाकरण में लापरवाही बरतने को लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों को उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने फटकार लगाई। मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के पशुपालकों की शिकायत है कि पशुओं का टीकाकरण नहीं हुआ है। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने पशुओं में टीकाकरण का सत्यापन कराने के लिए जांच के निर्देश दिए और सख्त हिदायत दी कि अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण करें।

उच्च शिक्षा मंत्री ने पशुपालन विभाग द्वारा प्रस्तुत पशुपालकों की सूची के बारे में वहां उपस्थित पशुपालकों से टीकाकरण की जानकारी ली। इस पर पशुपालकों ने कहा कि उनके पशुओं का टीकाकरण करने कोई नहीं आया। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री नाराज हो गईं और फटकार लगाते हुए कहा कि यह सब नहीं चलेगा, टीकाकरण की सूची ही फर्जी है। खुद पशुपालक ही कह रहे हैं कि टीकाकरण नहीं हुआ।

वरदान हैं न्याय आपके द्वार शिविर


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार के अंतर्गत संचालित शिविरों को ग्रामीणों के लिए वरदान बताया और कहा कि ग्रामीणों के उत्थान और ग्राम्य विकास के साथ ही समस्याओं के निराकरण के इस महाभियान का पूरा लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए। माहेश्वरी ने सोमवार को राजसमंद जिले के भाटोली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार शिविर में उपस्थित लोगों से यह बात कही।

ये भी पढ़ें - यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा

उन्होंने शिविर आयोजन से संबंधित राजस्व एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे शिविर की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इनसे लाभान्वित करने के लिए सेवा भावना के साथ दायित्वों का निर्वहन करें और शिविरों को आशातीत सफलता दिलाएं।

उच्च शिक्षा मंत्री ने शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और इनके बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उनकी तकलीफों और समस्याओं के समाधान के साथ ही ग्राम्य विकास की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में हरसंभव ठोस कार्रवाई की जाएगी।
गैस कनेक्शन उपकरण दिए

ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....

उच्च शिक्षा मंत्री ने शिविर में पांच महिलाओं बाली बाई रैगर, बदामी बाई रैगर, डाली बाई रैगर, सुंदर बाई एवं गणेशी बाई को उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन उपकरण प्रदान किए।


ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!