362 किलो से अधिक प्लास्टिक कैरी बैग जब्त, जुर्माना भी लगाया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 मई 2018, 7:45 PM (IST)

जयपुर। जयपुर जिले में प्लास्टिक कैरी बैग्स की रोकथाम के लिए सोमवार से शुरू हुए विशेष अभियान में नगरपालिका क्षेत्रों में 362.5 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग्स जब्त किए गए। इस दौरान विभिन्न दुकानदारों एवं विक्रेताओं से करीब 5 हजार रुपए की राशि भी जुर्माने के तौर पर वसूली गई।

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि बगरू नगरपालिका के तहत इस अभियान में सर्वाधिक 300.4 किलोग्राम कैरी बैग्स जब्त किए गए। इसके अलावा चाकसू नगरपालिका में 25 किलोग्राम, कोटपूतली में 10.5 किलोग्राम, चौमूं में 7.5 किलोग्राम, शाहपुरा में 5.5 किलोग्राम, विराटनगर में 4.25 किलोग्राम, जोबनेर में 4.15 किलोग्राम, साम्भर में 2.6 किलोग्राम, किशनगढ़ रेनवाल में 2.05 किलोग्राम तथा फुलेरा में 600 ग्राम प्लास्टिक कैरी बैग्स जब्ती की कार्रवाई की गई।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महाजन ने बताया कि सभी नगर पालिकाओं में यह जब्ती किराना स्टोर, ज्यूस सेंटर, क्लॉथ स्टोर, जनरल स्टोर, मिठाई की दुकानों, फैशन स्टोर, ठेले वालों, टी स्टॉल, आइसक्रीम सेंटर, चाट भंडार, मेडिकल स्टोर एवं इलेक्ट्रिकल्स की दुकानों आदि पर की गई कार्रवाई के तहत की गई। इस दौरान करीब 5 हजार रुपए की पेनल्टी भी दोषी दुकानदारों से वसूल की गई। जिला कलेक्टर ने सभी अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों एवं क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों के साथ इस अभियान में प्लास्टिक कैरी बैग्स की रोकथाम के लिए सघन कार्रवाई लगातार करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी