IPL में पंजाब का सफर खत्म होने के बाद प्रीति जिंटा ने कहा...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 मई 2018, 6:05 PM (IST)

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब की हार से आहत टीम की ऑनर प्रीति जिंटा ने प्रशंसकों से माफी मांगी है। पंजाब को रविवार को लीग के 11वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और इसी के साथ वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। प्रीति ने ट्वीट करते हुए कहा कि जिन्होंने सोचा होगा कि पंजाब ने अपने शुरुआती छह मैचों में पांच मैच जीत लिए हैं तो वह प्लेऑफ में जगह बना लेगी।

मैं उन सभी प्रशंसकों और समर्थकों से माफी मांगती हूं कि उन्हें निराशा हाथ लगी। अगले साल हम आपको निराश नहीं करेंगे। नए कप्तान रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व में पंजाब की टीम ने अपने 14 मैचों में से छह में जीत हासिल की और 12 अंकों के साथ आईपीएल का समापन किया। उल्लेखनीय है कि पंजाब ने आज तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डब्ल्यूसीएआई कराएगा भारतीय महिलाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट

नई दिल्ली।
आईपीएल की तर्ज पर नुमाइशी मैच की घोषणा के बाद भारतीय महिला क्रिकेट संघ (डब्ल्यूसीएआई) ने जल्द ही राजधानी में महिलाओं का एक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने की इच्छा जाहिर की है। संघ की अध्यक्ष रानी शर्मा ने कहा है कि वे निचले स्तर पर महिला क्रिकेटरों की प्रतिभा को उभारने के लिए राजधानी में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करेंगी और उन्हें इस बारे में कई पूर्व महिला क्रिकेटरों ने साथ देने का भरोसा जताया है।

रानी शर्मा ने कहा, संघ का गठन 1973 में पहले विश्व कप के आयोजन वर्ष में किया गया था और पांच साल बाद उसे मान्यता मिलते ही भारत ने पहले विश्व कप की मेजबानी की थी। तब मैंने महिला क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा सपना देखा था। वह अब मंगलवार 22 मई को होने वाले नुमाइशी मैच के जरिए पूरा होता दिखाई दे रहा है। जरूरत महिला क्रिकेटरों को लगातार एक्सपोजर देने की है और मैं देश भर की छात्र खिलाडिय़ों को लगातार खेलने का अवसर देने में पीछे नहीं रहूंगी। उन्होंने कहा है कि टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

उन्होंने देश में महिला क्रिकेटरों की बढ़ती संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस साल के शुरू में उनकी एसोसिएशन से जुड़ी खिलाडिय़ों की संख्या तकरीबन 3500 थी जो इस साल के अंत तक दस हजार तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं संघ की सचिव नूतन गावसकर ने कहा, हमने इस साल मार्च में एक टूर्नामेंट का आयोजन किया था जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया था। हमारा पूरा ध्यान अंडर 16 की खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है। नूतन पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर की बहन होने के अलावा पूर्व क्रिकेटर भी हैं।

आईपीएल के मौजूदा सीजन के प्ले ऑफ से ठीक पहले बीसीसीआई महिलाओं के लिए आईपीएल की तर्ज पर एक टी20 नुमाइशी मैच 22 मई को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित करेगा जिसमें भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की खिलाड़ी भाग लेंगी। इसके लिए दो टीमें बनाई गई हैं। एक टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी और दूसरी टीम की स्मृति मंधाना।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....