राष्ट्रीय एससी आयोग के अध्यक्ष 23 को राजस्थान के दौरे पर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 मई 2018, 6:05 PM (IST)

जयपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर रामशंकर कथेरिया 23 मई को जयपुर आएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. महांति ने बताया कि अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मय आयोग के साथ 23 मई को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक अनुसूचित जाति के सांसदों, विधायकों, सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कम्यूनिटी हॉल सर्किट हाउस में मुलाकात करेंगे। इसके बाद 10:30 से दोपहर 1:30 बजे दोपहर तक शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेन्स हॉल में प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं, विभिन्न विभागों के सचिवों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक लेकर समीक्षा करेंगे।

बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार आयोग के अध्यक्ष 2 बजे खासाकोठी में पुलिस महानिदेशक एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे और शाम 4:30 बजे खासा कोठी में मीडिया से बात करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे