हुंडई की नई सेंट्रो इस साल हो सकती है लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 मई 2018, 4:23 PM (IST)

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की ऑटो मोबाइल निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित कार नई सेंट्रो को लॉन्च करेगी। जी हां हुंडई सेंट्रो एक बार फिर भारत में वापसी करने जा रही है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इसे इस साल त्यौहारी मौसम दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। वैसे कायास लगाए जा रहे हैं कि हुंडई की नई सेंट्रो इस साल 7 नवंबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी संभावित कीमत 3.5 लाख रूपए हो सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नई सेंट्रो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। लेकिन अभी तक इस कार के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। चर्चाएं हैं कि इस में आई10 वाला 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 69 पीएस की पावर देगा।

इस में एएमटी का विकल्प भी दिया जा सकता है। नई जनरेशन हुंडई सैंट्रो को कंपनी के फ्लूडिक स्कल्पचर 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर होगी। नई जनरेशन सैंट्रो में टॉल-ब्वॉय स्टैंस को बरकरार रखा जाएगा। हालांकि, इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा जगह होगी। कंपनी इसमें नया टचस्क्रीन और क्लाइमेट कंट्रोल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बाहुबली के पास है इन कारों का काफिला, जानना चाहेंगे ...

मारुति की इस गाड़ी से होगा मुकाबला...
भारतीय बाजार में नई सेंट्रो का मुकाबला मारुति सिलेरियो से होगा। हाल ही में मारुति सुजुकी ने नई सिलेरियो को लॉन्च किया है। कंपनी ने सिलेरियो बेस मॉडल एलएक्सआई ट्रिम की कीमत 4.15 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है जो कि वीएक्सआई (ओ) सीएनजी वेरिएंट 5.25 लाख रुपए तक जाती है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस नए मॉडल की कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रखी है।

ये भी पढ़ें - DUCATI की यह दोनों मोटरसाइकिलें उड़ा देंगी आपके होश ...