ग्वालियर के निकट आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग, 36 ट्रेनी आईएएस भी थे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 मई 2018, 1:30 PM (IST)

ग्वालियर। नई दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस में सोमवार को ग्वालियर के निकट बिरला स्टेशन पर ट्रेन के दो एसी कोचों में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि एसी कोच बी-6 और बी-7 में एसी से शॉर्ट सर्किट से आग लगने से ये हादसा हुआ है।

आग इतनी तेज थी कि दोनों डिब्बों से आग की लपटें धू-धू कर बाहर आने लगी। हादसे के बाद दमलकल, रेलवे पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सूत्रों से पता चला है कि सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है।

आग तेजी से बढते हुए चार बोगियों तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि जिन दोनों एसी कोचों में आग लगी थी उनमें 36 ट्रेनी आईएएस भी मौजूद थे। हालांकि किसी भी तरह के जान-माल की कोई खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे