मुंबई इंडियंस के कंगारू बल्लेबाज बेन कटिंग ने ये बताए हार के कारण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 मई 2018, 11:14 AM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली डेयरेविल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रविवार को खेले गए मैच में मिली हार के साथ प्लेऑफ से बाहर होने वाली मुंबई इंडियंस टीम के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन कटिंग ने कहा कि मध्य क्रम में बल्लेबाजी के प्रदर्शन में कमी के कारण हार मिली। फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में दिल्ली ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम को 11 रनों से हरा दिया।

इस हार के साथ ही मौजूदा विजेता मुंबई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर गया और दिल्ली के साथ-साथ उसका भी आईपीएल का सफर समाप्त हो गया। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, टीम के प्रदर्शन में कमी के कारण, पहले छह बल्लेबाजों पर अच्छे रन बनाने की जिम्मेदारी होती है। यह उन सभी मैचों की तरह प्रदर्शन रहा, जहां हम मध्य क्रम में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैंने देखा कि इस मैदान पर अलग-अलग तरह के स्कोर बने। जीत की जिम्मेदारी 9वें, 10वें या 11वें बल्लेबाज पर नहीं होती। हमने बीच में 30 रन की कीमत पर चार विकेट खो दिए। हालांकि हम जोर लगाकार काफी दूर तक पहुंचे लेकिन मंजिल हासिल नहीं कर पाए। कटिंग ने 20 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली, लेकिन टीम 19.3 ओवर में 163 रन पर ही ढेर हो गई।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...