थॉमस कप : अच्छी शुरुआत के बावजूद फ्रांस से हारा भारत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 20 मई 2018, 5:40 PM (IST)

बैंकॉक। भारत को थॉमस कप में रविवार को खेले गए पहले मैच में फ्रांस के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप-ए में शामिल भारत के लिए इस मैच में केवल बी. साई प्रणीत ने जीत हासिल की। इसके अलावा, उसे पुरुष युगल वर्ग में खेले गए दोनों मैचों और पुरुष एकल वर्ग के अन्य दो मैचों में हार मिली। भारत और फ्रांस के बीच मैच की शुरुआत पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले से हुई।

इसमें प्रणीत ने फ्रांस के खिलाड़ी ब्राइस लेवरडेज को 32 मिनट में सीधे गेमों में 21-7, 21-18 से मात दी। पुरुष युगल वर्ग में एम. आर. अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक की भारतीय जोड़ी को बेस्टियन केर्साउडे और जूलियन माइयो की जोड़ी ने 30 मिनट में 13-21, 16-21 से हराकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। फ्रांस ने पुरुष एकल वर्ग के बाकी के दो मुकाबलों और युगल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में जीत हासिल कर यह मैच अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

समीर वर्मा और लक्ष्य सेन को अपने-अपने एकल वर्ग के मैचों में हार मिली। समीर को लुकास कोर्वी ने एक घंटे और एक मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 18-21, 22-20, 18-21 से मात दी, वहीं लक्ष्य को थोमा जूनियर पोपोव ने 20-22, 21-19, 19-21 से मात दी। अरुण जॉर्जी और संयम शुक्ला की भारतीय जोड़ी को फ्रांस की थोम गिक्वल और रोनान लबार की जोड़ी से 10-21, 12-21 से हार झेली।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....