छत्तीसगढ़ : 6 जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 20 मई 2018, 4:32 PM (IST)

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने राज्य के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की ओर से बारूदी सुरंग विस्फोटक में जिला पुलिस बल के 6 जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया।
डॉ. रमन सिंह ने इन शहीदों के परिवारों प्रति संवेदना प्रकट करते हुए नक्सल वारदात की तीव्र निंदा की है। उन्होंने घायल जवानों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए संबंधित अधिकारियों को उनका बेहतर से बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे जिला पुलिस बल के जवानों ने सडक़ निर्माण में सुरक्षा देने के लिए कर्तव्य पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। उनकी यह शहादत हमेशा याद रखी जाएगी।’’

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और जिला पुलिस बल के जवान चोलनार से किरंदुल के बीच सडक़ निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए डूयटी पर निकले थे, तभी उनका वाहन नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आ गया। इससे पांच जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गए, जबकि दो घायल जवानों को तत्काल किरंदुल स्थित एनएमडीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक जवान का दम टूट गया। शहीदों में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के तीन और जिला पुलिस बल के तीन जवान शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नक्सलियों की कायरतापूर्ण हरकत है। इससे यह भी साबित होता है कि नक्सली इस जिले के ग्रामीणों और आदिवासियों तक सडक़ जैसी बुनियादी सुविधा भी नहीं पहुंचने देना चाहते। इससे उनकी जन-विरोधी और विकास-विरोधी मानसिकता उजागर होती है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...