पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने छुआ आसमान, मोदी सरकार में टूटे सारे रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 20 मई 2018, 2:35 PM (IST)

नई दिल्ली। कई दिनों की राहत के बाद अब लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम रविवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पेट्रोल की कीमत 76.24 प्रति लीटर और डीजल 67.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पिछले चार सप्ताह से लगातार तेल कीमतों में इजाफे के बाद देश में सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा कर रही है।

रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 33 पैसे और डीजल की कीमत 26 पैसे प्रति लीटर बढऩे के साथ ही दोनों पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत यह अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 14 सितंबर 2013 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.06 रुपये प्रति लीटर को छू गई थी।

आपको बता दें कि कर्नाटक चुनाव के बाद 14 मई से लगातार पेट्रोल की कीमतों में इजाफा जारी है। पिछले सात दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.61 रुपये और डीजल की कीमत 1.64 प्रति लीटर बढ़ चुकी है। कर्नाटक चुनाव (12 मई) से पहले 19 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारतीय तेल कंपनियों ने इजाफा नहीं किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारत के अन्य शहरों मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84.07 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में 81.83 रुपये, पटना में 81.73 रुपये, हैदराबाद में 80.76 रुपये और श्रीनगर में 80.35 रुपये, कोलकाता में 78.91 रुपये और चेन्नई में 79.13 रुपये प्रति लीटर है। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग राज्यों के वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) दरों के कारण अलग-अलग हैं। दिल्ली में तेल की कीमतें सभी मेट्रो शहर की तुलना में सबसे अधिक है। सरकारी तेल कंपनियां पिछले साल जून से रोजाना तेल के दामों को निर्धारित कर रही हैं।

ये भी पढ़ें - इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!