कांग्रेस नेता ने वजुभाई को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 19 मई 2018, 9:17 PM (IST)

बेंगलुरु। कर्नाटक में येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरुपम ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा ‘वजुभाई वाला जी ने (कर्नाटक के राज्यपाल) ने इस देश में वफादारी का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब शायद इंडिया का हर आदमी अपने कुत्ते का नाम वजुभाई वाला ही रखेगा, क्योंकि इससे ज्यादा वफादार कोई हो नहीं सकता।’

संजय निरुपम के इस बयान पर कर्नाटक में बीजेपी के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘कांग्रेस संस्थानों का सम्मान नहीं करती है और यह कथन इसका सबूत है। क्या इस तरफ वो राज्यपाल के पद की ओर अपना सम्मान दिखाते हैं।’ बीजेपी को सरकार बनाने और बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय देने पर वजुभाई वाला की काफी आलोचना हुई।

कांग्रेस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी गई, जहां कोर्ट ने 24 घंटे में ही फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दे दिया। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने भी फ्लोर टेस्ट से पहले ही हार मानते हुए अपना इस्तीफा दे दिया। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी, लेकिन उसके पास बहुमत नहीं था। चुनाव बाद हुए गठबंधन के दम पर कांग्रेस और जेडीएस ने बहुमत का दावा किया, लेकिन राज्यपाल ने सबसे पहले बीजेपी को ही न्योता दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे