सोशल मीडिया पर ट्रेंड बना कर्नाटक फ्लोर टेस्ट, लोगों ने की बीजेपी, येदी की खिंचाई

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 19 मई 2018, 5:04 PM (IST)

बेंगलूरु। कर्नाटक विधानसभा चुनावों में सबसे बड़े दल के रूप में सामने आने के बाद भी बीजेपी 112 के मैजिक नंबर से दूर रह गई। शनिवार को फ्लोर टेस्ट से पहले ही बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

उनके इस्तीफा देने के बाद से ही सोशल मीडिया पर भाजपा, येदियुरप्पा की खिंचाई की जाने लगी। ट्विटर पर #FloorTest #FloorTestKarnataka हैशटेग रहा।



#FloorTest
#FloorTestKarnataka

ट्विटर पर किसी ने नायक के अनिल कपूर के एक दिन वाले सीएम की फोटो के साथ येदियुरप्पा को ढाई दिन का सीएम बताते हुए उनका मजाक उड़ाया। ठीक इसी तरह किसी ने मोदी को फ्लोर टेस्ट से पहले आए परिणाम के बाद उनकी आंखे फटी की फटी रह गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हिस्ट्री ऑफ इंडिया नाम से बने ट्विटर पेज से ये फोटो लगाते हुए ट्वीट किया गया कि ''येदियुरप्पा कुर्सी से कूदते हुए, जब उन्हें पता चला कि उनके नीचे फ्लोर नहीं है।''

ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है

पद्मा रानी इंडिया नाम से ट्विटर पर बने पेज से येदियुरप्पा का ये फोटो शेयर किया गया। जिसमें लिखा गया है कि अभी भी चुनावी मोड में हैं। बीएसवाईबीजेपी फेयवेल स्पीच देते हुए।

ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....

वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ''क्या से क्या हो गया, 104 फिर भी हार।''

ये भी पढ़ें - जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..

एक यूजर ने भाजपा से जुड़ा ये फोटो शेयर किया है जिसमें ''कमल के फूल को नोटों से भरी बोरियों के रूप में दिखाकर तंज कसा गया कि बीजेपी फ्लोर टेस्ट में बहुमत हासिल करने के लिए नोटों की राजनीति तक उतर आई।''


ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....

ठीक इसी तरह किसी ने मोदी को फ्लोर टेस्ट से पहले आए परिणाम के बाद उनकी आंखे फटी की फटी रह गई ये दिखाते हुए तंज कसा।

ये भी पढ़ें - 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम

मोदी चौकीदार...!


मोदी चौकीदार...और शाह को चाणक्य बताते हुए लिखा कि सभी चालें चलीं फिर भी कर्नाटक में फेल हो गए।

यह भी पढ़े : चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...


रिकॉर्ड तोड़ दिया...


मुकेश मित्तल नाम से बने ट्विटर पेज से ट्वीट करते हुए सहवाग का हंसते हुए फोटो लगाया और लिखा..येदियुरप्पा ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। हाहाहाहाहा...


यह भी पढ़े : जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..