विजीलैंस ने तरनतारन में रिश्वत लेते हुए एएसआई को रंगे हाथों दबोचा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 18 मई 2018, 8:39 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज थाना सराय अमानत खान, तरन तारन में तैनात ए.एस.आई. अंग्रेज सिंह को 3,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त ए.एस.आई को शिकायतकर्ता मनदीप सिंह निवासी गाँव भूसे, जि़ला तरन तारन की शिकायत पर पकड़ा है।

शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त ए.एस.आई द्वारा उसके चाचे के हुए झगड़े का राज़ीनामा करवाने के बदले 5,000 रुपए की माँग की गई है और सौदा 3000 रुपए में तय हुआ है। इसके उपरांत शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि वह पहले ही उक्त ए.एस.आई को 1500 रुपए रिश्वत के तौर पर दे चुका है।

विजीलैंस द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोषी ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 3,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे