भारत में भी है शादी से पहले हनीमून मनाने की प्रथा!

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 अप्रैल 2016, 11:00 AM (IST)

क्या आपने कभी सोचा है कि किसी को शादी से पहले हनीमून का मौका मिल सकता है। तो हम कहेंगें हां और वो भी भारत में। जी हां भारत के भारत में ऐसी जगह है जहां पर शादी से पहले होने वाले दुल्हे को हनीमून मनाने का मौका मिलता है। छत्तीसगढ़ में बस्तर में एक ऐसी जनजाति है जहां शादी से पहले हनीमून की इजाजत दी जाती है। यह परंपरा गोंड जनजाति में प्रचलित है जिसे घोटुल कहा जाता है। गोंड़ जनजाति के लोग मुख्यरूप से छत्तीसगढ़ व झार से हैं।
क्लिक कर स्लाइड्स में पढ़ें इस परंपरा से जुड़ी खास बातें....
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गृहस्थी की दी जाती है शिक्षा
इस परंपरा का मुख्य उद्देश्य है किशोरों को शिक्षित करना।  इसके जरिए घर गृहस्थी सहित तमाम जिम्मेदारियों के बारे में शिक्षित करना है। बताया जाता है कि इस परंपरा की शुरुआत लिंगो पने यानि कि लिंगो देव ने शुरु की थी, जिन्हें गोंड जनजाति का भगवान माना जाता है। 

झोपड़ियों में रहते हैं बच्चे इस परंपरा के तहत बस्ती के बाहर झोपड़ियां बनवायी जाती हैं जहां बच्चों को शिक्षा दी जाती है।साथ ही लड़के-लड़की को इस परंपरा के अंतर्गत लड़के को चेलिक और लड़की को ममोटियार कहा जाता है। इस परंपरा का सबसे बड़ा सकारात्मक परिणाम यह है कि इस परंपरा के चलते इस जाति में कभी बलात्कार की घटना नहीं हुई है।