जस्टिन ट्रूडो को अमेरिका-मेक्सिको के साथ नए नाफ्टा समझौते की उम्मीद

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 18 मई 2018, 10:09 AM (IST)

न्यूयॉर्क। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा, अमेरिका और मेक्सिको के बीच नया उत्तर अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) होने की उम्मीद जताई है। ट्रूडो ने गुरुवार को न्यूयॉर्क के आर्थिक क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि तीनों देश नाफ्टा पर दोबारा चर्चा करने के करीब हैं और इसे लेकर अच्छा समझौता हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि इस प्रस्ताव पर तीनों देश सहमत हैं।’’ ट्रूडो ने कहा कि अमेरिका की एक शर्त की वजह से तीनों देशों ने नए समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि यह क्लॉज यह है कि समझौता स्वत: ही हर पांच साल में समाप्त हो जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे