अपने ही घर में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही राजस्थान फिल्म इंडस्ट्री- अरविंद कुमार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 18 मई 2018, 09:18 AM (IST)

बूंदी। फिल्मों की दुनिया में लुप्त हो चुकी राजस्थानी फिल्मों को जीवित रखने वाले नच बलिए फेम फिल्म अभिनेता अरविंद कुमार फिल्म पक्की हीरोगिरी के प्रमोशन के लिए बूंदी पहुंचे। इस मौके पर अभिनेता अरविंद कुमार के साथ राजस्थान की प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा की बेटी व फिल्म की अभिनेत्री राखी सपेरा व हेमा सपेरा, फिल्म के सह निदेशक निषेध सोनी तथा फिल्म के कार्यकारी निर्माता सुभाष सोरेन मुंबई से बूंदी पहुंचे, जहां हरियाली रिसोर्ट में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को फिल्म के बारे में जानकारी दी।

फिल्म के अभिनेता अरविंद कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार की उदासीनता के कारण


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री खत्म सी हो चुकी है जिस को जीवित करने का जिम्मा मैंने उठाया है इसके लिए मैंने मुंबई से दिल्ली तक रोड शो भी किया है और मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से राजस्थानी फिल्म को जीवित रखने का प्रयास कर रहा हूं, इसी प्रयास के अंतर्गत मैंने पक्की हीरोगिरी नाम से राजस्थानी फिल्म बनाई है जिसमें इंसान वह भगवान का संबंध बताया गया है इस फिल्म में सभी कलाकारों ने अपने अभिनय का बेजोड़ प्रदर्शन किया है फिल्म में राजस्थान की प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबों की पुत्री राखी सपेरा व हेमा सपेरा ने अभिनय किया है आज हमारी टीम इस फिल्म के प्रमोशन के लिए बूंदी आई है और हम सभी लोगों से यह अपील करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में आकर फिल्म को देखें ताकि राजस्थानी भाषा के प्रति लोगों का जुड़ाव बना रहे उन्होंने कहा कि यदि आप का पर्दा जिंदा हो तो आप जिंदा होते हैं इसी प्रकार राजस्थानी भाषा की फिल्में अगर जीवित रहेगी तो हमारी पहचान भी जीवित रहेगी इसके साथ ही अरविंद कुमार ने फिल्म से जुड़ी हुई कई दिलचस्प बातें पत्रकारों से सांझा की।

ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां

उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान के बारे में बताया, जिसकी शूटिंग जल्द ही कोटा बूंदी जयपुर आदि जगहों पर की जाएगी तथा जिसमें स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा। फिल्म में अरविंद कुमार की पत्नी प्रसिद्ध राजस्थानी हीरोइन नीलू सहित कहीं बड़े कलाकारों ने काम किया है।

अभिनेता अरविंद कुमार ने लोगों से अपील की है कि जिस तरह अपने ही घर में आज राजस्थान फिल्म इंडस्ट्री अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है अगर जनता चाहे तो इन फिल्मों में अपनी दिलचस्पी दिखा कर इसे जीवित रख सकती है वरना वह दिन दूर नहीं जब फिल्मों में राजस्थानी भाषा का नाम लेने वाला भी कोई नहीं बचेगा। उन्होंने सभी बूंदी वासियों से अपनी फिल्म को सपरिवार देखने का आग्रह किया। अरविंद कुमार के अलावा फिल्म अभिनेत्री राखी सपेरा व फिल्म के कार्यकारी निर्माता सुभाष सोरेन ,सह निर्माता विशेष सोनी ,कॉमेडी आर्टिस्ट हेमा ने भी फिल्म से जुड़े अपने अनुभव सांझा किए।

ये भी पढ़ें - यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा

ये भी पढ़ें - लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके