संदिग्ध परिस्थितियों में घर में पड़ा मिला पूर्व स्वास्थ्य निदेशक का शव

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 18 मई 2018, 08:00 AM (IST)

आगरा। पूर्व स्वास्थ्य निदेशक की गुरुवार सुबह अपने फ्लैट में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका शव बेड पर पड़ा मिला। वह फ्लैट में अकेले ही रहते थे। पत्नी से उनका विवाद चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक संजय प्लेस स्थित एचआईजी कॉलोनी के फ्लैट संख्या 5/7 में रहने वाले डा. केसी अग्रवाल (75) स्वास्थ्य विभाग में निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह फिलहाल नाई की मंडी स्थित एक चैरिटेबल अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहे थे। बताते हैं कि उनका अपनी पत्नी बीना अग्रवाल से लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसलिए वह काफी समय से फ्लैट में अकेले की रहते थे।
बताते हैं कि गुरुवार सुबह उनकी नौकरानी सुषमा घर में काम करने पहुंची। लेकिन पूर्व निदेशक ने उसे कुछ देर बाद आने को कहा। नौकरानी करीब 30 मिनट बाद दोबारा फ्लैट में पहुंची तो डा. अग्रवाल बेडरूम में बेहोशी की हालत में पड़े थे। सुषमा ने शोर मचाया और लोगों को पूर्व निदेशक की हालत की जानकारी दी। जब तक लोग मौके पर पहुंचे उनकी मौत हो चुकी थी।
सोसाइटी के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और डा. अग्रवाल की पत्नी और दो विवाहित बेटियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट की पड़ताल पर आसपास के लोगों से पूछताछ की। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस को शक है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे