किसान हितों को लेकर कांग्रेस का क्रमिक धरना चौथे दिन भी जारी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 मई 2018, 11:30 PM (IST)

बारां। सरकार से लहसुन खरीद के मापदंडों में शिथिलता प्रदान करने तथा कृषि जिन्सों की समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीद में टालमटोल नीति अपनाए जाने एवं खरीद व्यवस्थाओं में परिवर्तन कर किसानों को राहत प्रदान किए जाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 मई से लगातार कृषि उपज मंडी बारां के मुख्य द्वार पर क्रमिक धरना दिया जा रहा है। गुरुवार को चौथे दिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहबाद के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप मेहता की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने धरना दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी सचिव एवं धरना सह प्रभारी खेमराज सिंह रहलाई ने बताया कि जिले के किसानों को लहसुन, सरसों एवं चने की बंपर पैदावार होने के बावजूद किसानों को खुले बाजार में अच्छा भाव नहीं मिल रहा है। समर्थन मूल्य के कांटों पर विभिन्न प्रकार की परेशानी के साथ किस्म की मार के चलते किसानों को घाटा खाकर उपज को खुले बाजार में बेचकर बैंकों तथा बाजार का ऋण अदा करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा लहसुन की समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीद ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। हजारों की संख्या में किसानों ने बाजार में लहसुन का भाव कम होने के कारण समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन अभी कुछ किसानों के लहसुन की ही समर्थन मूल्य पर खरीदारी की गई है तथा नियमों का अड़ंगा लगाकर किसानों की फसल को लौटाया जा रहा है।
खेमराज सिंह ने बताया कि किसानों को लहसुन खरीद के नियमों में शिथिलता प्रदान किए जाने तथा फसल खरीद की टालमटोल नीति के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा क्रमिक धरना दिया जा रहा है। धरने के चौथे दिन नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष शाहबाद प्रदीप मेहता के नेतृत्व में क्रमिक धरना दिया गया। धरने पर पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रदीप काबरा, जिला महामंत्री कैलाश जैन, उप प्रधान धर्मेंद्र यादव, सरपंच कौशल राठौड़, चितरंजन पाठक, सुखजीत सिंह, मनदीप सिंह सिद्धू, रामवीर सिंह, जसवीर सिंह, अनिल मेहता, शिवचरण, शहर अध्यक्ष धर्मचंद जैन, प्रदीप मेहता, राजवीर सिंह यादव बल्हारपुर, सोनू शर्मा विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, हरिसिंह मेहता, हिमांशू धाकड छात्र संघ अध्यक्ष, भूपेन्द्र शर्मा समेत कांग्रेसजन एवं किसान उपस्थित रहे। जिला महासचिव कैलाश जैन ने बताया कि 18 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अन्ता के कांग्रेसजनों द्वारा धरना दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे