बस चलाने की मांग पर प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री से की मुलाकात

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 मई 2018, 10:51 PM (IST)

शिमला। भाजपा मंडल अध्यक्ष शिमला ग्रामीण रणदीप सिंह कंवर व ग्राम पंचायत आनन्दपुर के प्रधान महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में महिला मण्डल आंजी व क्यारी का एक प्रतिनिधिमण्डल क्षेत्र में बस चलाने सम्बन्धी मांग को लेकर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मिला।
प्रतिनिधिमण्डल ने सुबह गांव क्यारी से पुराना बस स्टैंड शिमला तथा इसी तरह से शाम पुराना बस स्टैंड से गांव क्यारी के लिए नियमित रूप से हिमाचल पथ परिवहन की बस सेवा शुरू करने का आग्रह किया, ताकि इस क्षेत्र के स्कूली बच्चे समय पर स्कूल पहुंच सकें तथा रोगियों व वरिष्ठ नागरिकों को अपने उपचार के लिए आने-जाने की सुविधा उपलब्ध हो सके। प्रतिनिधिमंडल में सुनीता ठाकुर, निधि, रीता सत्या, अनीता, राधा लीला, रतनी शीशु राम, ओम प्रकाश, किशन ठाकुर आदि उपस्थित थे। परिवहन मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और उन पर सहानुभूतिपूर्वक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे