HPSC अध्यक्ष निलंबित, विवादास्पद प्रश्न बनाने वालों के खिलाफ एफआईआर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 मई 2018, 9:13 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने जूनियर इंजीनियर के पेपर में ब्राह्मïण समाज के प्रति अपमानजनक प्रश्न पूछने के मामले में पेपर-सैटर, कंपनी तथा एक प्रकाशक के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस मामले की जांच होने तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन को निलंबित कर दिया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि आज सुबह यहां हरियाणा निवास में ब्राह्मïण समाज के मौजिज लोगों के साथ मुख्यमंत्रीमनोहर लाल की बैठक हुई जिसमें उन समेत राज्यसभा सांसद डी.पी वत्स, विधायक नरेश कौशिक, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक टेकचंद शर्मा, विधायक दिनेश कौशिक के अलावा समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे