IPL-11 : डिविलियर्स-अली ने आरसीबी को 200 के पार पहुंचाया, 218/6

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 मई 2018, 8:46 PM (IST)

बेंगलूरु। आईपीएल-11 का 51वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले आरसीबी को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिए हैं।


डिविलियर्स 69 रन, अली 65 रन, ग्रेंडोम ने 40, मंदीप सिंह ने चार रन बनाए। खान 22 और साउदी एक रन पर नाबाद लौटे। हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने तीन विकेट, कौल ने दो व संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया।


आरसीबी की तरफ से कप्तान विराट कोहली और पार्थिव पटेल ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों ही ओपनर्स 5 ओवर तक पविलियन लौट गए। संदीप शर्मा ने मैच के पहले ही ओवर में पार्थिव पटेल (1) को थर्ड मैन पर सिद्धार्थ कौल के हाथों कैच कराकर आउट कराया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली का साथ देने एबी डि विलियर्स मैदान पर आए। डिविलियर्स ने इस अहम मुकाबले में आरसीबी की जरूरत को भांपते हुए आते ही तेजी से रन जुटाना शुरू किए। आरसीबी ने 4 ओवर में 34 रन जोड़ लिए, तो हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन अपने प्रमुख अस्त्र राशिद खान को बोलिंग पर ले आए।


राशिद ने अपने पहले ही ओवर में विराट कोहली (12) को बोल्ड कर आरसीबी के फैन्स और विराट दोनों को हैरान कर दिया। हैदराबाद की टीम 18 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है और प्ले ऑफ में उसने अपना स्थान पहले ही सुरक्षित कर लिया है, जबकि विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अभी भी संघर्ष जारी है। 12 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं और वह अंक तालिका में 7वें पायदान पर है।


दोनों टीमें इस प्रकार हैं...

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोइन अली, ऐबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, सरफराज खान, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद : शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और बासिल थंपी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे