मुख्यमंत्री ने सीएसआर मद के कार्यों के लाभार्थियों से जाने उनके अनुभव

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 मई 2018, 6:30 PM (IST)

झालावाड़/जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को टेलीकॉम कंपनी आइडिया द्वारा झालावाड़ जिले में कॉर्पोरेट सोशल रेस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के माध्यम से कराए गए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया।

राजे ने झालावाड़ स्थित डाक बंगले में गुरुवार को 32 लाख 50 हजार रुपए खर्च कर कराए गए इन कार्यों के लाभार्थियों से भी मुलाकात की। इन कार्यों में जिले के 8 विद्यालयों में टॉयलेट एवं लैब सहित अन्य निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी केंद्रों में सोलर बिजली पैनल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हेल्थ क्यूब किट, ई-ज्ञान केन्द्र तथा महिला स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्ताओं को टेबलेट्स का वितरण शामिल है। इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह, कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग



ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल