''एक दिन के सीएम होंगे येदियुरप्पा, गवर्नर ने किया संविधान का एनकाउंटर''

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 मई 2018, 5:35 PM (IST)

बेंगलूरु। कर्नाटक में एक तरफ जहां बीजेपी के नेता येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल कर ली है तो वहीं, कांग्रेस और जेडीएस को अब शुक्रवार सुबह सुप्रीम कोर्ट में होनेवाली सुनवाई का इंतजार है। इस बीच, कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया है कि बीएस येदियुरप्पा केवल एक दिन के सीएम होने जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गवर्नर पर निशाना साधा।


सुरजेवाला ने कहा कि राज्यपाल वजुभाई वाला ने पहले नरेंद्र मोदी के लिए अपनी सीट का बलिदान किया था, एक दिन पहले उन्होंने उनके लिए संविधान और लोकतंत्र की बलि दे दी। उन्होंने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देकर पहले संविधान का एनकाउंटर किया और आज येदियुरप्पा को सीएम पद की शपथ दिलाकर उन्होंने दूसरा एनकाउंटर किया।



आगे की रणनीति बनाने में जुटे कांग्रेसी
इस बीच, कांग्रेस ने विधान सभा के बाहर के बाहर प्रदर्शन करने के बाद आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस को किसी भी तरह से अपने विधायकों को बीजेपी की तरफ जाने से बचाना है। ऐसे में पार्टी विधायकों को वापस बिदाडी स्थित इगलटन रिजॉर्ट लाया गया है। यहीं पर उन्हें लगातार रखा जा रहा है, जिससे बीजेपी के नेता उनतक पहुंच न सकें।


इस बीच हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप तेज हो गए हैं। बीजेपी नेता येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के नेताओं को विधानसभा के पास महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने देखा गया। यहां कांग्रेस के विधायकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खडग़े और पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी प्रदर्शन किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे