डे-नाइट टेस्ट नहीं खेलना भारतीय टीम का मतलबी रवैया : मार्क वॉ

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 मई 2018, 12:09 PM (IST)

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने दिन-रात टेस्ट न खेलने के भारत के फैसले को मतलबी रवैया बताया है। भारत को इस वर्ष दिसंबर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें एडिलेड टेस्ट मैच को डे-नाइट फॉर्मेट में आयोजित कराने की योजना थी। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को साफ तौर पर कह दिया है कि इस साल के अंत में होने वाले दौरे पर भारतीय टीम दिन-रात प्रारूप में टेस्ट मैच नहीं खेलेगी।

मार्क वॉ ने कहा कि भारत ने थोड़ा मतलबी रवैया दिखाया क्योंकि सभी की कोशिश टेस्ट क्रिकेट को फिर से लोकप्रिय बनाने की है। मार्क वॉ ने बिग स्पोट्र्स ब्रेकफास्ट रेडियो से बुधवार को एक साक्षात्कार में कहा कि भारत के लिहाज से यह उनका थोड़ा मतलबी व्यवहार था क्योंकि हमें टेस्ट क्रिकेट को पुनर्जीवन देना है। कुछ देशों में दिन-रात टेस्ट क्रिकेट वह आवश्यक हिस्सा हो सकता है जो टेस्ट मैचों को दोबारा वहां पहुंचा दे जहां इसे होना चाहिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उनकी टीम दिन-रात टेस्ट के हिसाब से काफी अच्छी है। उनके पास तेज गेंदबाज हैं, इसलिए वे केवल स्पिन गेंदबाजी पर निर्भर नहीं हैं। उनके बल्लेबाज भी तकनीकी रूप से काफी मजबूत हैं। मुझे लगता है कि खेल की भलाई के लिए दिन-रात टेस्ट देखना ज्यादा अच्छा लगता। 52 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज वॉ ने 128 टेस्ट में 8029, 244 वनडे में 8500 रन बनाने के साथ इन दोनों फॉर्मेट में ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 144 विकेट हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी