गेहूं खरीदने को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 17,000 रु. ब्याज मुक्त ऋण देगी सरकार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 मई 2018, 10:53 AM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने वर्ष 2018-19 के दौरान गेहूं खरीद करने के इच्छुक राज्य सरकार के सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारयों को 17,000 रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देने का निर्णय लिया है।

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस ऋण को सम्बंधित विभाग द्वारा निर्धारित मासिक किस्तों मेें वसूल किया जाएगा ताकि 31 मार्च, 2019 से पूर्व ऋण की पूरी वसूली हो सके। यह ऋण सम्बंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा स्वीकृत किया जाएगा। अस्थायी कर्मचारियों के सम्बंध में उनकी संतुष्टि के लिए श्योरिटी के आधार पर ऋण दिया जाएगा ताकि यह ऋण पूरी तरह से सुरक्षित हो सके और वित्त वर्ष 2018-19 की समाप्ति से पहले इसकी वसूली सुनिश्चित हो सके।

यदि पति या पत्नी दोनों कर्मचारी हैं तो उनमें से केवल एक को गेहूं ऋण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऋण की पहली किस्त की वसूली जुलाई महीने के वेतन से की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे