एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार, केस दर्ज करने के लिए मांगे थे रुपए

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 मई 2018, 08:14 AM (IST)

जयपुर। एसीबी ने कानोता थाने के एएसआई शिवसिंह को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एएसआई ने मामला दर्ज करने की एवज में दलाल के माध्यम से रिश्वत मांगी थी। बुधवार को दलाल नहीं आया तो एएसआई ने पीड़ित को सीधे अपने पास बुला लिया और रुपए ले लिए।

मामले के अनुसार पीड़ित मुफीद खां ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला कानोता थाने में दर्ज हुआ है। क्रॉस रिपोर्ट उसने भी दी थी मगर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। एएसआई शिवसिंह मामला दर्ज करने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इसके लिए एएसआई का दलाल साहिद हाजी से बात करने के लिए कहा है। साहिद हाजी से जब बात की तो सौदा सात हजार रुपए में तय हुआ। बुधवार को दलाल ने रुपए लेकर बुलाए। शाम को जब पीड़ित रिश्वत की राशि लेकर पहुंचा तो दलाल साहिद हाजी ने व्यस्त होने की बात कहकर एएसआई शिवसिंह से मिलने की बात कही। शिवसिंह से जब पीड़ित ने बात की तो उसने थाने बुला लिया। जहां रिश्वत के सात हजार रुपए ले लिए। रिश्वत लेते ही एसीबी ने एएसआई को गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे