मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत गावों में किया जाएगा टीकाकरण

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 11:23 PM (IST)

भरतपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे चरण के अभियान की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य भवन में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिले की महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सहित जीएनएम, एएनएम आदि ने भाग लिया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरसिंह सैनी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत भरतपुर जिले के 33 गांवों को चिन्हित किया गया है, जिसमें सेवर कस्बे के 5 गांव, भुसावर क्षेत्र के 8 गांव, बयाना क्षेत्र के 12 गांव, रूपबास क्षेत्र के 4 गांव और कुम्हेर कस्बे के 4 गांव शामिल किए गए हैं। उन्होंने सेमिनार में बताया कि इस अभियान में जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक टीकों से विभिन्न कारणों से छूट रहे 0 से 2 वर्ष तक की आयु के बच्चों की पहचान कर उन्हें निशुल्क टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान में बच्चों को बूस्टर डोज देने का विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लानिंग करने के साथ ही संभव प्रयास शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमर सिंह सैनी ने बताया कि इस अभियान 21 और 22 मई के अंतर्गत यह सारी टीमें भरतपुर के 33 गांवों में जाएंगी और बच्चों सहित गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कर उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे