मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं में पात्र लोगों को करेंगी लाभान्वित

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 10:27 PM (IST)

कोटा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को सांगोद में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करेंगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राकेश वर्मा ने बताया कि विभाग की अंतरजातीय विवाह योजनांतर्गत 5 लाख रुपए की सहायता दी जाती है। योजना के तहत वर-वधू के खाते में ढाई लाख रुपए जमा किए जाते हैं तथा ढाई लाख रुपए की एफडी दी जाती है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत मुख्यमंत्री सांगोद क्षेत्र के 2 लाभार्थियों कुन्दनपुर निवासी नरेश कुमार पुत्र रामप्रसाद एवं दिल्लीपुरा निवासी महेन्द्र पुत्र रमेश को 2.50-2.50 लाख रुपए के एफडी स्वीकृति आदेश प्रदान करेंगी। योजनान्तर्गत वर-वधू के खाते में ढाई-ढाई लाख जमा करवा दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ट्राईसाइकिल योजनांतर्गत 5 लाभार्थियों जिनमें गनराज, महावीर समुन, रमेश चंद, लाल संच एवं सीता बाई को मौके पर ट्राईसाइकिल का वितरण करेंगी। व्हील चेयर योजना के तहत 5 लाभार्थियों सुनीता, राहुल सेन, हरिओम, सत्यनारायण एवं रामनिवास को व्हील चेयर, श्रवण यंत्र वितरण योजना के तहत हेम कंवर, किशन लाल एवं अंकित को श्रवण यंत्रों का वितरण किया जाएगा। ब्लाइंड स्टिक योजना के तहत 5 लाभार्थियों ममता, मांगीलाल, राजेन्द्र, संतरा बाई, ऋषभ जैन को मौंके पर ही ब्लांइड स्टिक का वितरण कर लाभान्वित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे