इधर सीजफायर की घोषणा और उधर से बरसती रहीं गोलियां...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 9:22 PM (IST)

श्रीनगर। एक ओर जहां कश्मीर घाटी में रमजान के महीने में केंद्र ने सशर्त सीजफायर की घोषणा की है, वहीं दूसरी ओर बुधवार को आतंकियों द्वारा कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर एक ही दिन में 4 हमलों को अंजाम दिया गया। बुधवार को आतंकियों ने श्रीनगर में दो जबकि दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिले में एक-एक आतंकी वारदात को अंजाम दिया।



बताया जा रहा है कि शोपियां में हुए आतंकी हमले के बाद यहां सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है, जिसके बाद इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। कश्मीर घाटी में बुधवार को आतंकी हमले की पहली वारदात राजधानी श्रीनगर के रुमीगेट इलाके के पास हुई है, यहां कुछ आतंकियों ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी पर हमला कर उससे उसकी राइफल छीन ली है।
वहीं श्रीनगर में दूसरा हमला बुधवार शाम शहर के छाताबल इलाके में हुआ है।


छाताबल में हुए हमले में 2 स्थानीय नागरिकों के घायल होने की खबर है, हालांकि अब तक सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया गया है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे