लिव इन रिलेशनशिप में जाने से पहले आप ये जान लें....

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 6:17 PM (IST)

लिव इन रिलेशनशिप में जाने से पहले आप ये जान लें कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार अगर आप लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में हैं तो आप कानून की नजर में शादीशुदा मानें जाते हैं। इसी के चलते हर महिला को इसके अंतरगत सारी सुरक्षा और अधिकार भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शारीरिक संबंधों की भी सीमा तय हो, यह कोई पति पत्नी का मामला नहीं कि महिला साथी की इच्छा न होने पर भी उसे साथ देना पडे। यदि संबंधों के चलते महिला गर्भवती हो जाए और वह संतान का जन्म देना चाहे तो वे इस की हकदार हो। परिवार वालों तथा मित्रों को इस रिश्ते की पूरी जानकारी हो।

ये भी पढ़ें - शिशु संग न करें ये काम,हो सकता है भारी नुकसान

दोनों को एक दूसरे की दिनचर्या जानने का अधिकार हो, साथ ही एकदूसरे का मोबाइल नंबर देखने की पार्टनर को इजाजत हो।

ये भी पढ़ें - घरेलू उपचार:त्वचा में जागेगी जवानी की चमक

इस बात को लेकर स्पष्ट रहे कि शारीरिक संबंध होने के बावजूद दोनों के बीच न कोई सामाजिक रिश्ता है, न भावनात्मक।

ये भी पढ़ें - कैसे करें अजनबी लडकी से बातचीत...

जब दो लोगों ने एक साथ रहने की ठान ली है तो कोई जरूरी नहीं कि सामाजिक दूस्तूरों की परवाह की ही जाए, हां जब तक निभाए, कभी कुछ भी करें, लेकिन एक दूसरे का सम्मान करना न भूलें।

ये भी पढ़ें - गर्लफ्रेंड को मनाना है तो कीजिए उनके पैट को इंम्प्रेस