IPL : ओवर की हर गेंद पर बाउंड्री जमाने वाले 8वें बल्लेबाज बने बटलर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 5:07 PM (IST)

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में जीत दर्ज कर प्लेऑफ (अंतिम 4) में जगह बनाने की उम्मीदें जिंदा रखी। कोलकाता ने आईपीएल-11 के 49वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 12 गेंदों पहले 6 विकेट से रौंद दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए।

विकेटकीपर और दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड के जोस बटलर ने एक बार फिर धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। बटलर ने 22 गेंदों पर पांच चौकों व दो छक्कों की मदद से 39 रन ठोके। बटलर ने अपनी पारी के दौरान एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर बाउंड्री जमाई। आईपीएल में उनसे पहले सात और बल्लेबाज यह कमाल कर चुके हैं।

बटलर ने पारी के तीसरे ओवर में दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को शिकार बनाया। उन्होंने इस ओवर में 28 रन (4, 6, 4, 4, 6, 4) रन बटोरे। 27 साल के बटलर 18 टेस्ट, 109 वनडे और 61 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। बटलर इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य थे। राजस्थान ने बटलर को 4.4 करोड़ रुपए में खरीदा था।

अब हम देखेंगे आईपीएल में एक ओवर की हर गेंद पर बाउंड्री जमाने वाले 7 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शेन वाटसन (राजस्थान रॉयल्स)

वर्ष : 2008
कहां : बेंगलुरू
गेंदबाज : प्रवीण कुमार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर)
ओवर का विवरण : 4, 6, 4, 4, 4, 4 (26 रन)


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली डेयरडेविल्स)

वर्ष : 2008
कहां : हैदराबाद
गेंदबाज : एंड्रयू साइमंड्स (डेक्कन चार्जर्स)
ओवर का विवरण : 4, 6, 4, 6, 4, 6 (30 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर)

वर्ष : 2011
कहां : बेंगलुरू
गेंदबाज : पी. परमेश्वरन (कोच्चि टस्कर्स केरला)
ओवर का विवरण : 6, 6 (नो बॉल), 4, 4, 6, 6, 4 (36 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब)

वर्ष : 2011
कहां : धर्मशाला
गेंदबाज : जेजे वान डर वाथ (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर)
ओवर का विवरण : 6, 6, 4, 4, 4, 6 (30 रन)


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

अजिंक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स)

वर्ष : 2012
कहां : बेंगलुरू
गेंदबाज : श्रीनाथ अरविंद (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर)
ओवर का विवरण : 4, 4, 4, 4, 4, 4 (24 रन)


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

एबी डिविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर)

वर्ष : 2013
कहां : पुणे
गेंदबाज : अशोक डिंडा (पुणे वॉरियर्स)
ओवर का विवरण : 6, 4, 6, 4, 4, 4 (28 रन)


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स)

वर्ष : 2014
कहां : मुंबई
गेंदबाज : परविंदर अवाना (किंग्स इलेवन पंजाब)
ओवर का विवरण : 6, 6, 4, 4, 4 (नो बॉल), 4, 4 (32 रन)

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...