जैतसागर झील में तीन पर्यटक डूबे तो पहुंच गया पूरा प्रशासन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 3:57 PM (IST)

बूंदी। आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों के पूर्वाभ्यास, बाढ़ एवं आपदा की स्थिति में रिस्पांस और जवाबदेही की समीक्षा के लिए बुधवार सुबह राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एवं जिला प्रशासन के माध्यम से जैतसागर झील पर संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके लिए जिला कार्यालय से सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को जैतसागर झील में तीन पर्यटकों के डूबने की सूचना दी गई। मॉक ड्रिल के दौरान अधिकारी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए।

मॉक ड्रिल के दौरान मिली सूचना के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) ममता तिवाड़ी सुबह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, पुलिस उपअधीक्षक समदर सिंह, 108 एंबुलेंस, अग्निशमन, मेडीकल टीम पहुंच गए। मौके पर मौजूद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के डिप्टी कमांडेंट अमर सिंह चौहान के नेतृत्व में 35 सदस्यों के दल ने पानी में फंसे लोगों को बचाने तथा पानी में डूबे लोगों को निकालने तथा प्राथमिक उपचार का मॉक ड्रिल भी किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस दौरान जिला कलेक्टर महेश चन्द्र शर्मा ने आपदा की स्थिति में लोगों के बचाव के लिए किए जा रहे ड्रिल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सुखमहल में प्राकृतिक आपदा के दौरान कार्य में लिए जाने वाले संसाधनों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां




ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!