कुमारस्वामी के समर्थन में जेडीएस और कांग्रेस, विधायकों के लिये जा रहे हैं हस्ताक्षर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 3:37 PM (IST)

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने से नई सरकार बनाने को लेकर पेच फंस गया है। इस चुनाव में 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी ने येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

दोपहर 3.30 बजे जेडीएस ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है। शाम पांच बजे कांग्रेस और जेडीएस नेता राज्यपाल से मिल सकते हैं। एचडी कुमारस्वामी के समर्थन में जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों के हस्ताक्षर लेने की प्रक्रिया चल रही है। यह दस्तावेज थोड़ी देर के बाद राज्यपाल को सौंपा जाएगा।


कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा कि वो कल यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। अब बीजेपी की कोशिश है कि कांग्रेस और जेडीएस मिलकर भी बहुमत के लिए जरूरी 112 सदस्यों का समर्थन पत्र राज्यपाल को न दे सकें।


हालांकि इन दोनों दलों ने जितनी सीटें जीती हैं, वो बहुमत से भी ज्यादा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि विधायकों की चोरी की इजाजत नहीं होनी चाहिए।



राज्यपाल पर पूरा भरोसा
कोई भी राज्यपाल संविधान के खिलाफ नहीं जा सकता। हम आपको नहीं बता सकते किसने हमसे बात की किसने नहीं। ऐसे वक्त पर हमें राज्यपाल में पूरा भरोसा है कि वह संविधान के अनुसार चलेंगे और हमें सरकार बनाने के लिए बुलाएंगे।



निर्दलीय विधायकों का भाजपा को समर्थन
बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी के 4 विधायक नहीं पहुंचे। इसके अलावा जेडीएस के दो विधायक भी अपनी पार्टी की बैठक से गायब रहे। इन विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की भी बात कही जा रही है। इसके साथ ही एक निर्दलीय विधायक ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है।
वहीं, कुमारस्वामी ने दो विधानसभा सीटों से विजय हासिल की है।


लिहाजा बीजेपी राज्यपाल के जरिए दबाव बनाएगी कि कुमारस्वामी विश्वास मत से पहले दो में से एक सीट से इस्तीफा दें। बीजेपी चाहती है कि कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला सबसे बड़ी पार्टी यानी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता और विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए वक्त दें।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे