इटली ओपन : तीन बार की चैंपियन शारापोवा पहले दौर में जीतीं

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 3:27 PM (IST)

रोम। तीन बार इटली ओपन का खिताब जीत चुकीं रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने इस साल इटली ओपन की अच्छी शुरुआत की है। शारापोवा ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, शारापोवा 10वीं बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने दो घंटे और 32 मिनट में वल्र्ड नम्बर-6 बार्टी को 7-5, 3-6, 6-2 से मात दी।

वल्र्ड नम्बर-40 शारापोवा अगले दौर में स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा से भिड़ेंगी। सिबुल्कोवा ने पहले दौर में इटली की फ्रांसेकी शियावोना को मात दी। जॉर्जिया के टेनिस खिलाड़ी निकोलोज बेशिलशिवी ने इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की है। पुरुष वर्ग में निकोलोज का सामना अगले दौर में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक से होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, निकोलोज ने पहले जौर में फिलिपो बाल्दी को मात दी। वल्र्ड नम्बर-74 निकोलोज ने बाल्दी को एक घंटे और 59 मिनट तक चले मैच में 6-4, 4-6, 6-4 से मात दी। निकोलोज अब पूर्व वल्र्ड नम्बर-1 और चार बार के इटली ओपन चैम्पियन जोकोविक से भिड़ेंगे। वर्तमान में वल्र्ड नम्बर-18 जोकोविक ने पहले दौर में यूक्रेन के एलक्जेंडर डोल्गोपोलोव को मात दी थी।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...