राजस्थान को खलेगी इन 2 खिलाडिय़ों की कमी, रहाणे ने कहा...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 2:11 PM (IST)

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मिली हार का दोष अपने बल्लेबाजों पर डालते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को अब भी यकीन है कि उनकी टीम हर बाधा को दूर कर प्लेऑफ में पहुंचेगी। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए मैच में कोलकाता ने राजस्थान को छह विकेट से हराया।

वर्तमान में राजस्थान की टीम 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। अपने फाइनल मैच में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी। राजस्थान को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे न केवल अपना फाइनल मैच जीतना होगा बल्कि अन्य टीमों किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।

कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच के बाद बयान में रहाणे ने कहा, हम अपनी बल्लेबाजी के कारण हारे। हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है। सिर्फ जोस बटलर अच्छा कर रहे हैं। उनसे लोग काफी कुछ सीख सकते हैं। हमें लगा था कि 175-180 इस विकेट पर अच्छा स्कोर होता।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रहाणे ने कहा, हम इसलिए हारे, क्योंकि हम मध्यम क्रम में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। हमें अच्छी साझेदारी की जरूरत है। राजस्थान टीम के खिलाड़ी बटलर और बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ 24 मई से होने वाले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड जाएंगे। इस पर रहाणे ने कहा, हमें स्टोक्स और बटलर की कमी खलेगी। मुझे बटलर के लिए खुशी है। एक खिलाड़ी के तौर पर जब आपका चुनाव टेस्ट टीम में होता है, तो अपने देश का सबसे लंबे प्रारूप में प्रतिनिधित्व करना आपका सपना होता है। इसलिए, मैं उनके लिए बेहद खुश हूं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी